मंदसौर: ग्राम अलावदा खेड़ी में सफाई के दौरान गाड़ी निकालने पर दो पक्षों में मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़, 9 पर मामला दर्ज
मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावदा खेड़ी में साफ सफाई करने के दौरान गाड़ी निकालने की बात को लेकर दो लोगों के बीच हुआ विवाद एक दूसरे ने की मारपीट की गाड़ी में तोड़फोड़, पुलिस ने सावन की शिकायत पर पांच लोगों पर कार्रवाई की है एवं राकेश असावरा की शिकायत पर चार लोगों पर कार्रवाई की है,9 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज,