दाउदनगर शहर के दबगर टोली मुहल्ले में दबगर समाज की एक बैठक उमेश दास सिर्फ बेचू दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन संतोष कुमार दबगर ने किया। जानकारी देते हुए संतोष कुमार दबगर ने सोमवार की शाम 6:00 बजे बताया कि बैठक में कंपटीशन की तैयारी कर रहे समाज की युवाओं के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था कराने पर चर्चा की गई।