नागौर: नागौर के भदवासी क्षेत्र में कृषि भूमि अधिग्रहण का किसानों ने कलेक्ट्रेट आकर किया विरोध
Nagaur, Nagaur | Sep 18, 2025 नागौर के भदवासी जिप्सम माइन्स परियोजना के भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे नागौर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसान कृषि भूमि के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में जिले के भदवासी, ढाकोरिया, गंठिलासर, मकौड़ी, पिलनवासी और बालासर गांव हैं।