छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत परसासे थाना क्षेत्र के सोनहो के पास सरक दुर्घटना में एक बाइक सवार महिला घायल हो गया. जिसको ग्रामीणों के सहयोग से निजी क्लिक में उपचार कराया गया. घायल महिला की पहचान मशरख के आरती देवी के रूप में की गई है.घटना गुरुवार के 11 बजे की बताई जाती है.