प्रतापपुर: गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
किसानों द्वारा विक्रय किए गए गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके नाम से नायब तहसीलदार मुकेश दास को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पांच दिवस के भीतर गन्ने का बकाया भुगतान न होने की दशा में पूर्व मंत्री डा प्रेम साय सिंह टेकाम के नेतृत्व में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।