पवई: पवई-बीरासन रोड पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
Pawai, Panna | Dec 25, 2025 पवई–बीरासन रोड पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल । बुधवार–गुरुवार की दरम्यानी रात पवई–बीरासन रोड पर एक अज्ञात वाहन ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार अरुण पिता जयप्रकाश चौधरी, निवासी मढ़िया कला, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया