मऊगंज–हनुमना हाईवे नंबर 135 पर गैलेक्सी होटल के समीप आज शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया।माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहे एक कर्मचारी के ऊपर अचानक भारी पाइप गिर गई।हादसे में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल की पहचान राजराखन पटेल निवासी दुवगवा कुर्मियांन के रूप में हुई है। जिसे मऊगंज के डॉक्टरो ने रीवा रेफर कर दिया।