बिंदकी: पहुर मोड़ के समीप धान के बोरों से लदी अनियंत्रित ट्रेलर गाड़ी वैगन आर कार के ऊपर पलटी, दो युवकों की मौत और एक गंभीर घायल
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी से चौड़गरा की ओर जाने वाले पहुर मोड़ के समीप रविवार व सोमवार की मध्य रात करीब 12:00 बजे धान भरे बोरे लादकर जा रही ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर वैगन आर कार के ऊपर पलट गई। जिससे वैगन आर कार सवार दो युवकों पंकज तथा धीरू दोनों निवासी बिंदकी की मौके पर मौत हो गई जब कि एक युवक जसवंत कुमार घायल हो गया।