शेखोपुर सराय: मौसम की मार से रबी, खरीफ और परवल की फसलें बर्बाद, किसान निराश
मोंथा चक्रवात से हुई बेमौसम बारिश ने शेखपुरा जिले के किसानों की कमर तोड़ दी है। शनिवार दोपहर 12 बताया गया कि टाल क्षेत्र में रबी फसल कीड़ा खोरी का शिकार हो रही है, जबकि धान की फसल जमीन में गिरकर सड़ने लगी है। शेखोपुरसराय के नीमी गांव में परवल की खेती पर भी दोहरी मार पड़ी हैएक ओर बारिश और नमी से फसल बर्बाद हुई, वहीं परवल की लतर की बिक्री पूरी तरह ठप हो गई।