मौदहा: कम्हरिया में कुल की फातिहा में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, बाबा निजामी के चार दिवसीय उर्स का हुआ समापन
क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत व वली-ए-बुंदेलखंड हज़रत बाबा निजामी का चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शनिवार को कुल की फातहा व कव्वालियों के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद कुल की फातिहा में उपस्थित हुए। जबकि मेले मे रविवार व सोमवार दो दिनों तक जायरीनों का आना-जाना लगा रहेगा। उर्स में शुक्रवार की शाम दो से तीन किलोमीटर त