बालाघाट: कलेक्टर ने कहा, बैहर अनुभाग के वनखंडों से किसी भी परिवार का विस्थापन नहीं किया जा रहा: विभाग
रविवार को शाम करीब 7 बजे जिला जनसंपर्क विभाग ने जारी की जानकारी के अनुसार कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा है कि उत्तर वनमंडल के अंतर्गत बैहर राजस्व अनुभाग के किसी भी वनखंड से किसी भी परिवार का विस्थापन नहीं किया जा रहा है। अतः उत्तर वनमंडल के वनखंडो के ग्रामीण इस संबंध में चल रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और भ्रमित न हों।