बलरामपुर में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रविवार को महिला थाना और कोतवाली देहात टीम द्वारा मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत ग्राम समदा और विशुनीपर में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं तथा क्षेत्र की संभ्रांत महिलाओं की उपस्थिति रही।