मधवापुर: साहरघाट थाने के सामने NH-227 पर जब्त ट्रक खड़े रहने से राहगीरों को दुर्घटना की आशंका
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के सामने कई दिनों से जब्त एक ट्रक को टर्निग पर खड़ा कर देने से राहगीरों को हमेशा दुर्घटना की खतरा बनी रहती है। रविवार को इस ट्रक खड़े होने से खतरे का पड़ताल किया गया। जंहा पुलिस ने जल्द ही जब्त ट्रक को हटाने लेने की जानकारी दी गयी है।