बेगुं: महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगू की नई कार्यकारिणी का गठन, पितलिया को अध्यक्ष एवं सोडाणी को सचिव नियुक्त किया गया
महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगू की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगू की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष दिनेश पितलिया, उपाध्यक्ष पुखराज नागोरी, धनराज पहाड़िया कैलाश धाकड़, सचिव सुरेश सोडाणी, सहसचिव धीरज बाकलीवाल राजकुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रेरक सुराणा,भटेवरा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।