बैतूल नगर: श्वानों के हमले से बचने के लिए बाइक सहित गिरा युवक, जिला अस्पताल में इलाज जारी
मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले चिचोली के पास का है जहां पर एक युवक श्वानों के हमले से बचने के चक्कर में बाइक सहित गिर गया गिरने की वजह से उसे हाथ पैरों में चोट लगने के कारण बैतूल जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती शनिवार रात 8:00 किया गया जहां डॉक्टर द्वारा युवक का इलाज जारी है