आंवला क्षेत्र में गुरुवार सुबह छह बजे से ही शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है, जिससे जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।क्षेत्र में रात से ही शीतलहर और घने कोहरे का असर बना हुआ है। अत्यधिक ठंड और गलन के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।