नालंदा जिले के सिलाव के प्रसिद्ध श्री काली साह खाजा दुकान को पटना में फ़िल्म अभिनेत्रि महिमा चौधरी द्वारा BIB अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान BIB (भारत इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस) द्वारा दिया गया है। उंक्त बातो की जानकारी सोमवार की दोपहर 2 बजे दी गई। इस अवार्ड से दुकान के संचालक संजीव गुप्ता एवं सोनी गुप्ता को उनके व्यवसायिक कौशल, गुणव