कुलपहाड़: कोटरा गांव मेंजल भराव की समस्या एडीओ पंचायत को सौंपा गया ज्ञापन, जल निकासी सुधार की उठी मांग<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम कोटरा में लंबे समय से बनी जलभराव की गम्भीर समस्या ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी समस्या को लेकर जागरूक ग्रामीणों ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी पनवाड़ी की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत कमलेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि गांव के अंदर पूरे रास्ते जलमग्न हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है।