धनाऊ: नवातला गांव में वन विभाग की खुली झाड़ियों में लगी आग, सारे पेड़-पौधे जलकर हुए राख
Dhanaau, Barmer | Sep 27, 2025 चौहटन इलाके के नवातला गांव में शनिवार दोपहर को वन विभाग की खुली झाड़ियां में भयानक आग लग गई। आगजनी की घटना से खुले एरिया की पूरी झाड़ियां जलकर राख हो गई। इसके बाद बीएसएफ एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया उसके बाद जिला मुख्यालय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर पूरी स्थिति को कंट्रोल किया।