मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईंखेड़ा विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत जामडा रोड स्थित है श्री मां गुर्जर वेयरहाउस में धान तुलाई शासकीय केंद्र बना हुआ है, यहां पर 20 जनवरी तक कार्य जारी रहेगा हमने बुधवार के दिन जानकारी ली है किसान लगातार यहां पर आकर कार्य तुलाई का करवा रहे हैं 30 से 35 ट्रॉली प्रतिदिन तुलाई कार्य हो रहा है।