जीरापुर तहसील के ग्राम आगरिया में आज सोमवार की दोपहर 12 बजे सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे खिलचीपुर विधान सभा केपूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी। जहां पर उन्होंने बालचंद जी एवं सीताराम जी दांगी के पिताजी प. श्री हजारीलाल जी के निधन पर पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होकर भावपूर्ण शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार जनों से मुलाकात की इस अवसर पर आसपास