तिलौथू: थाने के मालखाने से चोरी मामले में पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, बरामद हुए सिक्सर सहित 8 कारतूस, SP ने दी जानकारी
तिलौथू थाने के माल खाने से जब्त सामानों की चोरी मामले में हुई जम कर किरकिरी के बाद आखिर कार पुलिस ने मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार किया है ।एक सिक्सर (सरकारी आर्मी बिना गोली का एक 9 एमएम की पिस्टल की 8 गोली बरामद किया गया है।एसपी ने शनिवार को करीब 8 बजे के करीब मिडिया को दिए बाईट में बताया कि मामले में चोरी करने वाले पांच नाबालिकों की...