शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य शुरू हुआ, जिसमे सोयाबीन और गेहूं की रही आवक, मंडी सचिव ने बताया कि सोयाबीन की कुल आवक 515 क्विंटल रही जो उच्चतम 5074 रूपये प्रति क्विंटल तक बिका और गेहूं उच्चतम 2541 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका