पलिया: नगर पालिका परिषद पलिया में कूड़ा डंप मामले में पब्लिक ऐप पर चली खबर का हुआ असर
पलिया नगर पालिका क्षेत्र में अनियमित तरीके से कूड़ा डंप किए जाने की शिकायतों पर पब्लिक ऐप पर चली खबर का त्वरित प्रभाव देखने को मिला। खबर सामने आते ही नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया और रातों-रात जेसीबी मशीनें लगाकर डंप किए गए कूड़े को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। साथ ही से बने गड्ढों को भी तत्काल भरने का काम कराया गया है।