सलोन: चंदाबाहीपुर गांव में महिला के साथ हुई लूटपाट मामले में पीड़िता के घर पहुंचे एसपी, परिजनों से की मुलाकात
नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदाबाहीपुर गांव में महिला से लूटपाट मामलें में एसपी पहुंचे पीड़िता के घर। 23:9:2025 को 11:45 बजे सुबह चंदाबाहीपुर गांव में नीरज कुमार की पत्नी के साथ हुई लूटपाट मामलें में रायबरेली एसपी डॉ यशबीर सिंह पहुंचे पीड़िता के घर। परिजनों से मिलने से की मुलाकात। पीड़ित परिवार से घटना के बारे में ली जानकारी। जल्द से जल्द कार्रवाई की कही बात।