कोईलवर: कार्तिक पूर्णिमा की रात आसमान में चमका साल का सबसे बड़ा सुपरमून, कायमनगर में उत्सुकता से देखते नजर आए लोग
5 नवंबर की रात कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने आसमान में एक अद्भुत नजारा देखा। इस साल का सबसे बड़ा और चमकीला सुपरमून अपने पूरे शबाब पर था। खगोलविदों के अनुसार, यह चांद सामान्य आकार से करीब 8 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि इस रात चांद अपनी भू शमीपक कक्षा में है। यानी पृथ्वी के सबसेनजदीक।