धौज: फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में ईद के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव
भाटिया ईद के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करी। उन्होंने गांव टिकरी खेड़ा में असगर सरपंच, धौज में आसिफ मलिक, बड़खल में अब्दुल सत्तार एवं जावेद अली, नेहरू कॉलोनी में लतीफ कुरैशी तथा ओल्ड फरीदाबाद में बॉबी अहमद को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। भाटिया ने कहा कि आज हम सभी को धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए l