बड़वानी: बड़वानी शहर के दो लोगों को कलेक्टर ने थाने पर उपस्थित होने के दिए आदेश
बड़वानी कलेक्टर गुंचा सनोबर ने SP श्री डावर की रिपोर्ट अंतर्गत जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रस्तावित दो लोगों को पुलिस संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी शहर के खदान मोहल्ला निवासी अमन यादव को 3 महिने ओर भीलखेड़ा बसाहट निवासी स्वप्नदीप प्रजापत को 4 महीने के लिए बड़वानी थाने पर उपस्थिती के आदेश दिए।