कुशलगढ़: निष्ठावट गांव में वैवाहिक समारोह में डीजे बंद, वाद्य यंत्र ढ़ोल, कुंडी और शहनाई बजने से उत्साह का माहौल
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीण अंचलों में समाज जन की जो बैठक हुई उसमें जो निर्णय लिए गए उसका पालन होता दिखाई दे रहा है। समाज के छगनलाल ने आज गुरुवार रात 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि निशानावत में आदिवासी समाज जन का वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें किसी भी तरह का डीजे नहीं चल रहा है ।समाज के परंपरागत वाद्य यंत्रों शहनाई के साथ ढोल क