संडीला: सण्डीला रेलवे क्रॉसिंग पर ई-रिक्शा की टक्कर से बूम टूटा, घंटों बाधित रहा यातायात
Sandila, Hardoi | Sep 23, 2025 सण्डीला रेलवे स्टेशन यार्ड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजकर 13 मिनट पर एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने रेलवे क्रॉसिंग नंबर 247/ एसपीएल के बूम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बूम टूटकर मुख्य मार्ग पर गिर पड़ा। इसके चलते न केवल रेलवे क्रॉसिंग पर आवाजाही ठप हो गई बल्कि कस्बे की ज्यादातर गलियां भी जाम से जूझती रहीं।