अल्बर्ट एक्का (जारी): ट्रांसफार्मर खराब होने से 3 महीने से अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण
जारी प्रखंड के परसा गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तीन महीने पहले आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था और तब से लेकर आज तक गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक न तो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है और न ही पुराने की मरम्मत की गई।