गांडेय में बारिश से घरों के नुकसान पर झामुमो नेता को लोगों ने सुनाई आपबीती, सरकार से मांगी मदद
Gandey, Giridih | Oct 4, 2025
गांडेय क्षेत्र में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लोग शनिवार की सुबह 10 बजे झामुमो युवा नेता पिंटू यादव को अपनी आप बीती सुनाई व सरकार से मदद दिलाने की गुहार लगाई । तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण गांडेय प्रखंड क्षेत्र के मेदनीसारे पंचायत अंतर्गत कर्माटांड गाँव निवासी बासुकी यादव का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हने का मामला आया सामने।