बांसवाड़ा: चिड़ियावासा गांव के सेवा निवृत्त शिक्षक दंपती ने मुंबई में फिल्म स्टार जितेंद्र से मिलकर वागड़ में आने का दिया न्योता
जिले के चिड़ियावासा कस्बे के निवासी सेवानिवृत शिक्षक दिलीप पंड्या दंपति परिवार सहित मुंबई में जुहू मे उनके परिचितो से मिलने गए थे। इस दौरान मुंबई के जुहू चौपाटी मे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर उनकी मुलाक़ात फिल्म स्टार जितेंद्र से हुई। शुक्रवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार शिक्षक दिलीप पंड्या फ़िल्म स्टार जितेंद्र से चर्चा कर बांसवाड़ा जिले की जानकारी दी।