नरसिंहपुर: रविंद्र पटेल ने तुलाई केंद्र बंद कराने के आरोपों को नकारा, नबाब रजा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
महाकौशल शुगर मिल की संचालक नवाब रजा ने आरोप लगाया था कि तुलाई केंद्र को राजनीतिक दबाव में रविंद्र पटेल ने बंद करवाया है जिस पर आज होटल सावित्री सिग्नेचर में दस्तावेजी प्रमाण के साथ रविंद्र पटेल ने बताया कि वह जमीन वह बेच चुके है और जिन्होंने जमीन खरीदी है उन्हें जमीन खाली करके देना होगा राजनीतिक दबाव की बात वह झूठ बोल रहे हैं