बाढड़ा: पुलिस टीम ने लाड पुलिस नाके पर सरसों से भरे ओवरलोड ट्रक को पकड़ा, ₹47500 का किया चालान
बाढड़ा थाना पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव लाड पुलिस नाके पर सरसों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सरसों से भरा ट्रक ओवरलोड पाए जाने पर पुलिस ने आरीटीए टीम को मौके पर बुलाया और चालान करवाया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़कर ₹47500 का चालान कर बाढ़ड़ा पुलिस थाने में खड़ा किया गया है।