भरथना: भरथना के भोली चौराहे के पास खाई में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी
भरथना के भोली चौराहे के पास पानी से भरी खाई में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रमायन निवासी मानसिंह ने बताया कि घर में भतीजी की शादी है,इसी तैयारी के लिए उसका बेटा रजनेश रविवार शाम भरथना से बिजली का तार, होल्डर बल्ब लेने निकला था।सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे शव मिला