दाउदनगर: उमरचक के पास एक पेट्रोल पंप पर खड़ी 3 बसों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, दो बसें पूर्णतः व एक बस आंशिक रूप से जलीं
दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकैढ़ा पंचायत के उमरचक के पास एक पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों में मंगलवार की देर रात आग लग गई। दमकल ने आग पर काबू पाया।दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बुधवार की दोपहर 12:50 बजे वीडियो बयान जारी कर कहा है की प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण बसों में आग लगी है, जो संभवत: बैटरी स्पार्क या तकनीकी खराबी के कारण हुई है।