झींकपानी: झींकपानी में भारी वाहनों के चलने से लोगों का जीना हुआ मुहाल, बरसात में भी धूल से पट जाता है घर द्वार
आयरन ओर लादे भारी वाहनों के रात दिन अवगमान होने से धूल से तो लोग परेशान है स्कूली बच्चे भी जान जोखिम मे रख कर स्कूल जाने को मजबूर है, आए दिन दुर्घटनाओ से होने वाली मौत आम बात हो गई है, लोग जबरन अपने घरों मे कैदी बन कर रह रहे है ग्रामीणों की मज़बूरी न तो प्रशासन देख रही है और न ही स्थानीय विधायक सह मंत्री का लोगो की समस्याओ पर ध्यान है,