जवाली: लाहड़ू में हुई बजरंगबली जी की मूर्ति की स्थापना, कांगड़ा-चम्बा सांसद रहे विशेष उपस्थित
Jawali, Kangra | Oct 19, 2025 जवाली के कस्वा लाहड़ू में बजरंगबली जी क़ी मूर्ति क़ी स्थापना क़ी गईं. इस मौक़े पर कांगड़ा चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज बिशेष उपस्थित रहे.उपस्थित रहे. स्थापना कार्यक्रम बारे रविवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक टीम ने बताया स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त स्थल पर बजरंगबली जी क़ी मूर्ति क़ी स्थापना मंत्रोचारण व पूरे बिधि बिधान के साथ क़ी गईं.