नारदीगंज: नारदीगंज राजगीर रोड पर अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति जख्मी, पैर हुआ टूट
नारदीगंज राजगीर रोड में अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति जख्मी हो गए सरकारी अस्पताल में आकर जख्मी ने इलाज कराया जहां जख्मी का पैर टूट गया है। जख्मी का पहचान उदल विश्वकर्मा के रूप में किया गया है। धक्का मारने वाला व्यक्ति ने मदद भी नहीं किया है। सोमवार को 6:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।