मनिहारी गंगा तट स्थित कुटी घाट के समीप बीते तीन दिनों से पोकलेन मशीन द्वारा हो रही मिट्टी कटाई के खिलाफ रविवार को देर शाम ग्रामीणों ने जोरदार विरोध कियासीमूहडीह एवं आजमपुरगोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर अवैध खनन पर आपत्ति जताई और मुख्य पार्षद को बुलाया, वहीं मुख्य पार्षद ने रविवार संध्या 5 बजे बताया कि अवैध खनन को लेकर डीएम एसडीएम आदि को जानकारी दी।