निरसा/चिरकुंडा: निरसा के मैथन काली पहाड़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनाई गई
निरसा के मैथन काली पहाड़ी में शिबू सोरेन की जानती कंबल मनाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी और एसडीपीओ राजत मणि बकाला ने गरीबों को कंबल और सोल वितरित किए। 16 चॉकलेट का भी वितरण किया गया। शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।