डोभी: समेकित जांच चौकी पर ₹81 लाख की देशी-विदेशी शराब जब्त कर विनिष्ट की गई
Dobhi, Gaya | Sep 17, 2025 समेकित जांच चौकी डोभी पर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ स्प्रीट एवं महुआ फुल का किए गया विनिष्टीकरण। इसकी जानकारी मधनिषेध विभाग के उप आयुक्त प्रिय रंजन ने प्रेस विज्ञप्ती बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे जारी कर बताया गया गया। यह करवाई समाहर्त्ता महोदय, गया के आदेश ज्ञापांक 2997, 2998 एवं 2999 दिनांक- 12. 09.25 के आलोक में उत्पाद, रेल एवं, पुलिस था