रायगढ़: जिंदल के कोयला गेट के सामने ट्रेलर ने इलाज करा कर लौट रही स्कूटी सवार मां-बेटे को मारी ठोकर, चालक भागा
रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में पतरापाली में स्थित जिंदल के कोयला गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार चंपा पटेल,30 साल और उसके चार साल के बेटे को अपनी अपेट में ले लिया। इस घटन