बागपत: थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया राजफाश
Baghpat, Bagpat | Sep 17, 2025 मीडिया सैल बागपत द्वारा बुधवार को करीब पांच बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने आरोपित तुषार पुत्र घनश्याम निवासी अमीनगर सराय और उस्मान पुत्र वशीर निवासी लुहारा को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी किए हुए दो इनवर्टर व दो बैटरी बरामद की गई।