हिसार: बडाला में मकान से रुपये चोरी के मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया
Hisar, Hissar | Sep 24, 2025 पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधो पर लगाम लगाते हुए थाना बास पुलिस ने मकान से 11 हजार रुपए चोरी मामलें में आरोपी नीरज पुत्र हवा सिंह निवासी फरमाणा खास जिला रोहतक को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।