गिरिडीह: ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह नदी के पास कार असंतुलित होकर सड़क से उतरकर खेत में गिरी
ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह नदी के पास सोमवार को डेढ़ बजे एक कार अचानक असंतुलित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा गिरी। हादसे में बोकारो निवासी कार चालक पवन कुमार की जान बाल-बाल बच गई। मौके पर आसपास के लोग और स्थानीय ग्रामीण तुरंत पहुंचे और चालक की मदद की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।