राजनगर: एक युवक 8 दिन की दंडवत यात्रा कर परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचा
छतरपुर जिले की धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे महोबा जिले से एक पूरा 11 लोगो का परिवार बागेश्वर धाम पहुंचा परिवार से एक सदस्य दण्डवत यात्रा कर रहा था, बाकि लोग पैदल जा रहें थे, बता दें बागेश्वर धाम में मन्नत मांगने से मनोकामना पूर्ण होती हैं ऐसा कहा जाता हैं