दावथ: परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल पर जीयर स्वामी ने प्रवचन में कहा- बहु को बेटी की तरह आदर करना चाहिए
Dawath, Rohtas | Sep 20, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर शनिवार को 06 बजे भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज समाज में सास और बहू के बीच सामंजस्य की कमी हो गई है। जिसके कारण घर में कौतूहल होते रहता है। जिस प्रकार से माता अपनी बेटी का आदर करती है। पिता बेटी का आदर करते हैं। उसी प्रकार से बहू भी जब घर में आती है तो उ