तरबगंज: न्यायालय के आदेश पर वजीरगंज पुलिस ने छिनौती का मुकदमा दर्ज किया, पुलिस जांच में जुटी
वजीरगंज डड़वा बिरहमतपुर निवासी बानो बेगम के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज मामले के अनुसार वो बीते 19 अक्तूबर को गोंडा से अपने गांव जा रही थी। वह जब ई-रिक्शा से शाम लगभग सात बजे जमादारपुरवा के पास पहुंचीं तभी अजीत कुमार शर्मा व अरुण कुमार शर्मा निवासी गण गढ़ग्राम कर्बला सर्कुलर रोड गिर्द गोंडा